Video: नशे में धुत्त राजस्थान के पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद किया गया निलंबित

0

नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों के लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला राजस्थान के सिरोही का है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी को दिखाया गया है जिसे यह भी होश नहीं कि कुत्ते उसे संूघ रहे है।

राजस्थान के सिरोही में तैनात इस पुलिसवाले पर नशे का इतना असर हो गया कि उसे पता ही नहीं चल पाया कि कुत्ते उसके चारों और मंडरा रहे है और उसे संूघ रहे है।

वीडियो में दिखाया गया कि इसके बाद उसकी वर्दी उतार ली गई। लेकिन बाद में थाने में अपने सहकर्मियों से झगड़ता रहा। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस सिपाही को बाद में निंलबित कर दिया गया।

आपको बता दे कि इससे पूर्व मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिसवालों की एक ऐसी तस्वीर सामने थी जिसमें शिवराज सरकार की पोल खोलकर रख दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होली के एक दिन बाद 14 मार्च को ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने के पुलिसकर्मियों ने हाथों में बीयर की बोलतें लेकर झूम रहे थे। साथ ही फिल्मी गानों पर अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान नशेड़ी पुलिसकर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया था।

Previous articleRavi Shastri’s tweet on UP elections get apt response from PM Modi, Amit Shah
Next articleEncounter in Pulwama