मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिसवालों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिवराज सरकार की पोल खोलकर रख दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होली के एक दिन बाद 14 मार्च को ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने के पुलिसकर्मियों ने हाथों में बीयर की बोलतें लेकर झूम रहे हैं। साथ ही फिल्मी गानों पर अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान नशेड़ी पुलिसकर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थाने में तैनात सभी सिपाहियों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बीयर और शराब की बोतलें खोलकर सरेआम पी रहे हैं। एक दूसरे पर बीयर डाल रहे हैं। जो नहीं पी रहा है उसे जबरन पिलाई जा रही है। साथ ही पीने वालों को शाबास शेर कहकर सम्मान दिया जा रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
#CaughtonCam Policemen drinking beer inside a Police station in Madhya Pradesh's Gwalior. (14.3.17) pic.twitter.com/tYW9F0GvCX
— ANI (@ANI) March 16, 2017