करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर शादी करेंगे अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव के साथ

0

करिश्मा का अपने पति संजय कपूर से आधिकारिक रूप से तलाक के बाद फिर से संजय कपूर की शादी की खबर आई है।नज़दीकी सूत्र ने बताया कि संजय और प्रिया अप्रैल में न्यूयॉर्क जाकर शादी रचाएंगे। सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को इस शादी के बारे में बताया गया है और वे न्यूयॉर्क जाने की तैयारी कर चुके हैं।

संजय कपूर मॉडल प्रिया सचदेव को डेट कर रहे हैं और अगले महीने दोनो शादी कर लेंगे। बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, ये शादी न्यूयॉर्क में होगी जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे। वैसे यह संजय की तीसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता नथानी के साथ सात फेरे लिए थे।

आपको बता दें कि प्रिया सचदेव जानेमाने होटल कारोबारी विक्रम चटवाल की एक्स-वाइफ हैं और फिलहाल संजय की तरह की अकेली हैं। करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश में लगी हैं, मगर तलाक के तुरंत बाद संजय की शादी का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला है।

Previous articleसंसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी- ‘ना बैठूंगा, ना किसी को बैठने दूंगा’
Next articleTop Ministers absent in LS during Question Hour