साकेतरी गांव में 26 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
पंचकुला के डीसीपी अनिल धवन ने बताया कि करीब 10 लोगों के समूह ने पिछली रात पंचकुला के मनसा देवी काॅम्लेक्स स्थित गांव में वरिन्द्र के घर के बाहर उस पर हमला किया और उसे गाड़ी में डालकर सुखना लेक की तरफ ले गए।
पीटीआई की खबर के अनुसार, आरोपी उसे साकेतरी-सुखना लेक के निकट छोड़कर चले गए। बाद में सड़क किनारे अचेतावस्था में मिले वरिन्द्र को पीजीआईएमईआर ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी को, जो पंचकुला नगर निगम के एक पार्षद का पुत्रा है, उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हरियाणा पुलिस ने बताया कि मनमीत सिंह वारिच गुरप्रीत कौर वारिच का बेटा है। वह इंडियन लोकदल से पार्षद हैं।