PM मोदी और राम मंदिर के बाद हिन्दु धर्म पर रामगोपाल वर्मा का निशाना, भांग पीने को बताया होली मनाने की वजह

0

पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत के बाद से रामगोपाल वर्मा पीएम मोदी से खासे नाराज दिखते है। वह एक के बाद एक लगातार हमले पीएम मोदी, राम मंदिर पर बोल रहे है। अब ताजा निशाना उन्होंने होली खेलने वालों पर लगाया है। राम गोपाल वर्मा के हिसाब से होली मनाने वालों को पता ही नहीं वह होली क्यों मना रहे है? वह लोग तो भांग पीने के कारण होली मनाते है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे शक है कि 120 करोड़ भारतीयों में से एक को पता है कि होली क्यों मनाई जाती है, लेकिन वह सभी मनाते है क्योंकि भांग के लिए कोई कारण नहीं है। …मेरा भारत महान

इतना कहने पर भी रामगोपाल वर्मा नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि ये लोग त्योहारों का और जीत का जश्न मना रहे है जबकि वर्तमान में क्या समस्याएं है ये इनको जरा भी नहीं पता। ये इनके समाधान नहीं जानते और इन सबको अनदेखा करते है।

जबकि इससे पहले रामगोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म सरकार-3 के बहाने पीएम मोदी और राममंदिर पर निशाना साधा था। उन्होंने तंज के लहजे में पीएम मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से करते हुए लिखा था नरेंद्र मोदी की सरकार से बेहतर अमिताभ बच्चन की सरकार है, लेकिन आने वाले राम मंदिर की वजह से उन्हें नरेंद्र मोदी की सरकारगीरी बेहतर लगती है।’

दूसरे ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा, ‘मुझे नरेंद्र मोदी श्री राम जी से भी पड़े भगवान लगते हैं, क्योंकि मैं राम के युग में तो नहीं रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी की अयोध्या में ज़रूर रह रहा हूं।’

आपको बता दे इससे पहले रामगोपाल वर्मा सनी लियोनी पर विवादित बयान देकर भी सुर्खियां बटोर चुके है। लेकिन पीएम मोदी और होली मनाने वालों पर उनके ताजा बयान उन्हें जरूर विवादों में लेकर आ सकते है।

Previous articleGovernor appoints Parrikar as CM, asks him to prove majority
Next articleएयर इंडिया को हुआ 321 करोड़ का घाटा, मुनाफे का दावा निकला झूठा, ‘कैग’ की रिपोर्ट