मनोहर पर्रिकर को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ऐतिहासिक जीत के बाद गोवा और मणिपुर में अब बीजेपी अपना परचम लहराने जा रही है।
पर्रिकर ने रविवार को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने शपथग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है।
गोवा में कांग्रेस से मामूली अंतर से पिछड़ रही भाजपा राज्य में सरकार का गठन करने में सफल हो गई। रविवार रात रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर गोवा के मुख्यमंत्री बन गए।
बता दें कि एमजीएम, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय विधायक मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने को राजी हो गए थे। बीजेपी के 13 और अन्य पार्टियों के विधायकों के समर्थन के साथ बीजेपी गठबंधन गोवा में 21 के जादूई आंकड़े को पार कर लिया है।