मायावती ने हार का दोष ईवीएम मशीनों पर थोप दिया है जबकि अखिलेश यादव ने जनता को ही दोषी करार दे दिया है।अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता में हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि समझाने से नहीं बहकाने से मिलता है वोट। उन्होंने अपने एक्सप्रेस-वे की तुलना पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन से करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को शायद बुलेट ट्रेन चाहिए इसलिए उन्होंनें वहां वोट किया।
जबकि इसके उलट मायावती इस बात पर हैरान है कि आखिर मुस्लिम वोट बीजेपी को क्यों गया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी जांच कराने की मांग की है।
पत्रकारों से लेकर दिग्गज चुनावी पंडितों ने अलग-अलग आंकड़े सपा-बसपा की हार के बताये है जबकि सोशल मीडिया यूजर्स अपना ही राग अलापने में लगे हुए है। कई मजेदार चुटकियों में सोशल मीडिया यूजर्स ने मायावती और अखिलेश की हार के कारण बताएं।
मायावती को मुस्लिम तुष्टीकरण और अखिलेश को जातिवाद ले डूबे। यदि भारतीयकरण और भारतवाद पर रहते, तो यह दिन न देखते।
— Gulrez Sheikh (@drsheikhRSS) March 11, 2017
उत्तर प्रदेश से पहला रुझान, मायावती की जमानत जप्त ????
— Milind (@OmKrishnayNamah) March 11, 2017
मायावती को बताओ, जो खराब थी, उसको EVM नहीं किस्मत कहते हैं.
— Ashish Mishra (@ktakshish) March 11, 2017
मायावती जी शॉक में हैं।
— MANJUL (@MANJULtoons) March 11, 2017
मायावती जी आपको कौनो झूठ बोलिस रहा वोटर साइलेंट होता है… वोटर घुन्ना होता है
— Pramila Dixit (@pramiladixit) March 11, 2017
आज मायावती को इतना भयंकर झटका लगा कि
–
वो बिना परचा पढ़े बोलने लगीं…
??— Chandresh Dixit ?? (@Chandresh1Dixit) March 11, 2017
मुस्लिम वोटरों को मायावती कह चुकी हैं
परसो शिला ने भी कह दिया, उम्मीद है
आज अखिलेश भी कह ही देंगे #गद्दार….— काकावाणी ® (@AliSohrab007) March 11, 2017