‘मायावती को मुस्लिम तुष्टीकरण और अखिलेश को जातिवाद ले डूबे’, सोशल मीडिया यूजर्स बता रहे है क्यों हारी सपा-बसपा

0

मायावती ने हार का  दोष ईवीएम मशीनों पर थोप दिया है जबकि अखिलेश यादव ने जनता को ही दोषी करार दे दिया है।अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता में हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि समझाने से नहीं बहकाने से मिलता है वोट। उन्होंने अपने एक्सप्रेस-वे की तुलना पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन से करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को शायद बुलेट ट्रेन चाहिए इसलिए उन्होंनें वहां वोट किया।

जबकि इसके उलट मायावती इस बात पर हैरान है कि आखिर मुस्लिम वोट बीजेपी को क्यों गया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी जांच कराने की मांग की है।

पत्रकारों से लेकर दिग्गज चुनावी पंडितों ने अलग-अलग आंकड़े सपा-बसपा की हार के बताये है जबकि सोशल मीडिया यूजर्स अपना ही राग अलापने में लगे हुए है। कई मजेदार चुटकियों में सोशल मीडिया यूजर्स ने मायावती और अखिलेश की हार के कारण बताएं।

 

Previous articleHere’s why Manoj Sinha could become Uttar Pradesh’s next CM
Next articleउमर अब्दुल्ला पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- ‘अपने लोगों पर ध्यान दो’