पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में हमेशा खड़े हुए दिखाई देने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने बीजेपी की जीत पर फिल्मी डायलाॅग बोलते हुए कहा कि दोस्तों!!! इस थप्पड़ की गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है। अब तो चन्द लोगों को समझ आ जाना चाहिये कि देश विकास चाहता है, बकवास नहीं।
दोस्तों!!! इस थप्पड़ की गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है। अब तो चन्द लोगों को समझ आ जाना चाहिये कि देश विकास चाहता है, बकवास नहीं।:)
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 11, 2017
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान के अलग-अलग मतलब निकालने शुरू कर दिए। अनुपम खेर तो अपनी बात कहकर साफ निकल गए लेकिन उनके इस बयान के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
Dr dang , देश को ये साथ नही विकाश चाहिए था जो यूपी के वोटरों ने कर के दिखया pic.twitter.com/jWp2WpBNqd
— KISHAN JHA (@kishanjha3) March 11, 2017
गंजा सही कह रहा है ….
PUNJAB ने जो थप्पड़ मारा है BJPIGS के मुह पर
उसकी गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है— Prk (@Prk_Surya) March 11, 2017
UP के लोगो ने अब सरकार को और मजबूत किया है! pic.twitter.com/jvN7p3PSB0
— Rohan (@love_tum_143) March 11, 2017
ताजा रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में #राहुल_गाँधी सबसे आगे चल रहे हैं ।
उनके पीछे #अखिलेश_यादव लट्ठ लेकर दौड़ रहे हैं ।??— Krish Kishore ? (@nationalist_Eye) March 11, 2017
https://twitter.com/vihang_cm/status/840497587404845057
और इस गूँज की गूँज कई लोगों को बहुत समय तक सुनाई देती रहेगी #ElectionResults
— Anant Sharma (@anant1970) March 11, 2017