मोदी मैजिक चलने पर अनुपम खेर ने कहा- ‘इस थप्पड़ की गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है’, लोगों ने निकाले अलग-अलग मतलब

0

पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में हमेशा खड़े हुए दिखाई देने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने बीजेपी की जीत पर फिल्मी डायलाॅग बोलते हुए कहा कि दोस्तों!!! इस थप्पड़ की गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है। अब तो चन्द लोगों को समझ आ जाना चाहिये कि देश विकास चाहता है, बकवास नहीं।

इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान के अलग-अलग मतलब निकालने शुरू कर दिए। अनुपम खेर तो अपनी बात कहकर साफ निकल गए लेकिन उनके इस बयान के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

https://twitter.com/vihang_cm/status/840497587404845057

Previous articleहिन्दू-मुस्लिम की बातों से बाहर निकल चुकी है यूपी की जनता-अमित शाह
Next articleBadal’s unfulfilled dream of being CM for 6th time