उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। सभी पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज(11 मार्च) हो रहा है। गोवा विधानसभा की मतगणना के लिए ईवीएम के सील खोले जा चुके हैं, बस कुछ ही घंटों में ये साफ हो जाएगा कि गोवा की जनता अगले 5 साल के लिए किस पार्टी को सत्ता देगी। गोवा के सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक साथ चार फरवरी को मतदान हुआ। गोवा में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमएजी नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है।
यहां देखें: Live Updates
गोवा परिणाम LIVE: कांग्रेस 7, भाजपा – 5 और अन्य- 5 सीट पर आगे
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर पीछे चल रहे है
गोवा:23 सीटों के रुझान में कांग्रेस 13, बीजेपी 6 सीटों पर आगे, AAP का अभी तक नही खुला खाता