पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से बंद हो चुके नोटों में 1.60 करोड़ रूपये जब्त किए हैं जिन्हें मुंबई के तारदेओ इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
फाइल फोटो।एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सयार लखजी माली (41) और जैमीन वहोरा (34) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से बंद चुके 1000 और 500 रूपये के नोटों में 1.60 करोड़ जब्त किए।
उन्होंने कहा कि विशेष सूचना मिली थी कि दोनों एक गाड़ी में बंद हो चुके नोटों को बदलवाने के लिए आ रहे हैं। हाजी अली बीट चौकी के पास लाला लाजपत राय रोड पर जाल बिछाया गया।