बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर मुंबई के नए मेयर चुन लिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सहित चार निर्दलीय पार्षदों ने भी महादेश्वर को अपना समर्थन दिया। शिवसेना के ही हिमांगी वर्लीकर डिप्टी मेयर की उम्मीदवार हैं।
बीजेपी ने अपनी पार्टी की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, इसलिए शिवसेना नेतृत्व राहत में था। साथ ही बीजेपी ने किसी कमेटी के मुखिया का पद या निगम में कोई विपक्ष की सीट भी नहीं मांगी है।
गौरतलब है कि बीएमसी चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। 227 सीटों वाली बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत थी, लेकिन भाजपा को 82 और शिवसेना को 84 सीटें ही मिली थी। मुंबई के पहले नागरिक यानी मेयर का कार्यकाल ढाई साल का होता है।
महादेश्वर तीन बार सांताक्रूज से कार्पोरेटर रहे हैं और कॉलेज प्रिंसिपल हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि भाजपा मेयर और उप मेयर के पदों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी।