INDvsAUS: भारत 274 रन बनाकर ऑल-आउट, ऑस्ट्रेलिया के सामने 188 रनों की चुनौती

0

नई दिल्ली। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में चौथे दिन मंगलवार(7 मार्च) को भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 274 रन पर ऑल-आउट हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा है।

मेजबान टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (92), अंजिक्य रहाणे (52) और लोकेश (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इशांत शर्मा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे उन्होंने छह रन बनाए। रिद्धिमान साहा 20 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड ने छह विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और स्टीव ओ’ कीफ ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले भारत के 189 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 276 रन पर सिमट गई थी।

भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की तो सभी को उम्मीद थी कि भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ेगा। शुरुआती कुछ समय में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने इस उम्मीद को बांधे रखा, लेकिन 85वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि पूरा खेल बदल गया। 9 गेंदों के अंदर भारत ने अपने 4 विकेट गंवाए। पहले टेस्ट में भी भारतीय टीम ने मात्र 8 गेंदों में 4 विकेट खो दिये थे।

 

Previous articleSharmila vs Ibobi Singh in phase-II of Manipur polls tomorrow
Next articleमध्य प्रदेश: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट, कई लोगों के घायल होने की खबर