आज किंगफिशर एयरलाइंस की दो संपत्तियों की नीलामी

0

बैंक अपने बकाया की वसूली के लिए किंगफिशर एयरलाइंस की दो प्रमुख संपत्तियों की सोमवार को फिर नीलामी करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल बंद पड़ी विजय माल्या की इस विमानन कंपनी की जिन संपत्तियों की नीलामी की जा रही है उनमें मुंबई में किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला शामिल है।

Photo: Hindustan Times

पीटीआई की खबर के अनुसार, किंगफिशर हाउस को चौथी बार वहीं किंगफिशर विला को तीसरी बार नीलामी के लिए पेश किया जा रहा है। एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकिंग समूह ने इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य को पहले की तुलना में काफी कम किया है। किंगफिशर हाउस का घटा आरक्षित मूल्य 103.50 करोड़ रुपये व किंगफिशर विला का नया आरक्षित मूल्य 73 करोड़ रुपये है।

Previous articleFBI joins Kent shooting probe, Bera says hate crimes on rise
Next articleBJP worker from Varanasi, accused of sending lewd messages to Shaina NC, identified