सिसोदिया ने रियल एस्टेट को GST के दायरे में लाने के लिए जेटली को लिखा पत्र

0

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमीन-जायदाद के क्षेत्र को प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की वकालत की है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को लिखे पत्र में सिसोदिया ने महत्वकांक्षी कर सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर उनकी सराहना की। हालांकि, उन्होंने जमीन और रियल एस्टेट को इसके दायरे से बाहर रखने को ‘भूल’ करार दिया।

वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि इससे काले धन के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्य आर्थिक सलाहकार के अखबार में छपे एक लेख का जिक्र किया। सुब्रमणियम रियल एस्टेट क्षेत्र को जीएसटी में रखे जाने की वकालत की है।

मुख्य आर्थिक सलाहकार द्वारा उठाए गए मुद्दों का समर्थन करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि रियल एस्टेट को जीएसटी में शामिल कर भूमि और संपत्ति के सौदे को अधिक पारदर्शी बनाया जा सकता है।

Previous articleJ&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी भी ढेर
Next articleअमेरिका में भारतीयों पर हमले जारी, अब सिख को मारी गोली, हमलावर बोला-‘अपने देश वापस जाओ’