लखीमपुर में दंगा भड़काने के आरोप में भाजपा नेता विनोद गुप्ता गिरफ्तार

0

लखीमपुर खीरी जिले में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद तनाव फैल गया था इसके मद्देनजर गुरुवार (2 मार्च) रात जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

ये तनाव तब पैदा हुआ जब धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला एक वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में अब तक पुलिस की जानकारी के मुताबिक एक बीजेपी नेता समेत 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। बीजेपी नेता का नाम विनोद गुप्ता है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मामले में जिलाधिकारी आकाशदीप ने शुक्रवार(3 मार्च) को बतायाथा कि गुरुवार रात सोशल मीडिया पर दो छात्रों द्वारा कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला एक वीडियो वायरल किए जाने के बाद दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान देर रात गोलीबारी भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर थी। मामले में आरोपी दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हिरासत में लिए गए भाजपा नेता विनोद गुप्ता समेत 3 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को उपद्रव करने के लिए उकसाया।

Previous articleWith help from outside supporters, BJP pulls off spectacular roadshow for PM in Varanasi
Next articleबॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनू वालिया के साथ छेड़छाड़, FIR दर्ज