राजस्थान: हनुमानगढ़ में जीप और ट्रक में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाअों सहित 17 लोगों की मौत

0

नई दिल्ली। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में शुक्रवार(3 मार्च) को एक जीप और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में जीप चलाक गंभीर रूप से जख्‍मी है, जिसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फोटो: HT

जीप के चालक द्वारा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक कर आगे निकलने की जल्दबाजी थी, जिससे जीप सामने से रफ्तार में दौड़ते हुए आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों की भिड़त इतनी जर्बदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक, रावतसर-हनुमानगढ मेगा राज मार्ग पर हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों में से 11 की पहचान सुभाष (21), राजपाल (20), सुरेंद्र (21), भीमसेन (24), जुलेखा (26), तुलसुम (10), इंद्रराज (35), मांगी लाल (21), फिरोजबानो (20), जुबेहक (35) और राजेंद्र (45) के रूप में हुई है। शेष मृतकों की पहचान किए जाने के प्रयास जारी हैं।

Previous articleKer Budget focuses on women safety, proposes public register of sexual offenders
Next articleबैंकों ने ऐसे नोट लेने से किया इंकार, तो देना पड़ सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना