जानिए आखिर क्या संदेश दे रही है हाथों में रेजर लेकर ये मशहूर एक्‍ट्रेस

0

हर रोज हमारे देश में कई महिलाओं को पिटाई, अपमान, यौन शोषण और अनेक अन्य हिंसात्मक घटनाओं का सामना करना पड़ता है। महिलायें केवल भारत में ही नही विदेशों में भी विविध प्रकार की हिंसाओं का शिकार होती रहती है।महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा पर अक्‍सर सामाजिक तौर पर महिलाओं को ही जिम्‍मेदार ठहराया जाता है।

महिलाओं के पहनावे पर सोशल मीडिया और कुछ नेता इस पर टिप्‍पणी करने से भी नही चूकते है। महिलाओं के पहनावे पर टिप्‍पणी करने वालों को सिनेमा से जुड़ी कई अभिनेत्रियों ने अपने एक कैंपेन से करारा जवाब दिया है। दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर महिलाओं के कपड़ों पर भद्दी टिप्‍पणी करने वालों के लिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान को #ShaveYourOpinion हैशटैग के साथ चलाया जा रहा है, जिसमें टीवी सीरियल में काम करने वाली जेनिफर विंगेट, एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी के साथ मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्‍वाला गुट्टा जैसी कई हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है।

गुरुवार को इन कई एक्‍ट्रेसेस ने एक शेविंग करने वाले रेजर के साथ अपना फोटो पोस्‍ट किया। इसमें ज्‍वाला गुट्टा और अनीता हसनंदानी ने लिखा, ‘यह उन सब के लिए जो हमारे कपड़े चुनने के आधार पर हमें जज करते हैं।’

To all those who judge us for our choice of clothes, #ShaveYourOpinion

A post shared by Shruti Seth (@shru2kill) on

जेनिफर विंगेट ने अपना फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा कि, ‘जब आप किसी महिला को उसके दिखने के आधार पर जज करते हैं, तो यह उसे नहीं बल्कि आपकी सोच को दर्शाता है। किसी व्‍यक्ति या किसी चीज को अपने भीतर की चमक खत्‍म न करने दें, यह उनके लिए जो हमें जज करते हैं।

For all those who have a problem with what I wear.. why don’t you just #shaveyouropinion !

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

To all those who judge us for our choice of clothes, #ShaveYourOpinion

A post shared by Jwala Gutta (@jwalagutta1) on

To all those who judge us women on our choice of clothes. #shaveyouropinion

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

Previous articleसैन्य अधिकारियों पर सवाल खड़े करने वाले जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अफसरों के कुत्ते घुमाने वाला वीडियो हुआ था वायरल
Next articleदिल्ली: बसों में जल्द ही मुफ्त यात्रा करेंगे बुजुर्ग और छात्र