सैन्य अधिकारियों पर सवाल खड़े करने वाले जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अफसरों के कुत्ते घुमाने वाला वीडियो हुआ था वायरल

0

कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर जवानों के कई सारे शिकायती वीडियो सामने आए थे। आप बता दे कि गत् माह एक न्यूज वेबसाइट के स्टिंग ऑपरेशन में सिस्टम का विरोध करने वाला एक आर्मी जवान संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र के देवलाली कैंट में मृत पाया गया।

जवान का नाम राॅय मैथ्यू है जिसका शव कमरे की छत से लटका हुआ मिला है। 33 वर्षीय मैथ्यू सेना में गनर के तौर पर तैनात था। डॉक्टरों के मुताबिक, मैथ्यू की मौत तीन दिन पहले हो गई थी। उसका शरीर सड़ चुका था।

मैथ्यू को कुछ अन्य जवानों के साथ उस स्टिंग विडियो में देखा गया था जिसमें वह लोग आर्मी के बड़े अधिकारियों के कुत्ते घुमाते हुए और बच्चों को स्कूल पहुंचाते हुए दिखाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथ्यू 25 फरवरी से ही अपनी आर्टिलरी यूनिट से गायब था और स्टिंग ऑपरेशन आने के बाद उसके ऊपर सेना की आंतरिक जांच चल रही थी।

Previous articleI take back my ‘harsh’ words on Sehwag: Javed Akhtar
Next articleजानिए आखिर क्या संदेश दे रही है हाथों में रेजर लेकर ये मशहूर एक्‍ट्रेस