लिम्का बुक में दर्ज हुआ दिल्ली मेट्रो का नाम, पढ़िए कैसे बनाया कीर्तिमान

0

नई दिल्ली। एक महीने के भीतर 200 गार्डर खड़े करके दिल्ली मेट्रो ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है। ये गार्डर नोएडा से ग्रेटर नोएडा गलियारे में खड़े किए गए हैं। डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस का प्रमाण पत्र औपचारिक रूप से गुरुवार(2 मार्च) को सौंपा गया।

डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत में महीने भर के भीतर किसी भी मेट्रो गलियारे में खड़े किए गए यू आकार के ये सर्वाधिक संख्या में गार्डर हैं। तीस किमी लंबे इस गलियारे में ऐसे 2002 गार्डर डाले गए हैं। इस गलियारे में 21 स्टेशन होंगे।

साढे तीन सौ से 400 टन वजन के इन ग्रिडरों की ढुलाई के लिए विशेष ट्रेलर लगाए गए थे। इस लाइन को नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर 62 तक लाइन से जोडा जा रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर की लंबाई लगभग 30 किमी है और पूरे तरह से एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो स्टेशन होंगे।

Previous article70 हजार करोड़ के कालेधन का अब तक पता चल चुका: जस्टिस अरिजित पसायत
Next articleVenkaiah Naidu calls for more powers to ULBs