70 हजार करोड़ के कालेधन का अब तक पता चल चुका: जस्टिस अरिजित पसायत

0

सुप्रीम कोर्ट द्वारा काले धन पर गठित एसआइटी के डिप्टी चेयरमैन जस्टिस अरिजित पसायत ने कहा है कि अब तक 70 हजार करोड़ रुपये के कालेधन का पता चल चुका है।

उनके मुताबिक इससे संबंधित छठी अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में अप्रैल के पहले सप्ताह में सौंपी जाएगी। कई सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि एसआइटी ने पिछले दो वर्षो में अपनी अंतरिम रिपोर्ट के माध्यम से काले धन को रोकने के लिए कई अनुशंसाएं की हैं।

पीटीआई की खबर के अनुसार, जस्टिस पसायत ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी कई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है, जबकि कुछ पर विचार चल रहा है। हमारे प्रस्तावों में से एक, 15 लाख ये इससे ज्यादा कैश रखने को अज्ञात मानना। इस पर केंद्र गंभीरता से विचार कर रहा है।

पसायत ने आगे कहा कि एसआइटी की सिफारिशों पर सरकार इसका पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 3 लाख रुपये का नकद लेन-देन अवैध और दंडनीय होगा।

Previous articleकेरल में RSS दफ्तर पर फेका गया बम, चार कार्यकर्ता घायल
Next articleलिम्का बुक में दर्ज हुआ दिल्ली मेट्रो का नाम, पढ़िए कैसे बनाया कीर्तिमान