अब चार बार से अधिक ट्रांजेक्शन पर दीजिए 150 रुपये चार्ज

0

बैंकों से कैश निकालना अब महंगा हो गया है। एक मार्च से HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाना शुरू कर दिया है। एक महीने में चार बार मुफ्त लेन-देन के बाद अगर आप पांचवी बार बैंक से पैसे निकालेंगे तो बैंक आपसे 150 रूपये का चार्ज वसूल कर रहा है।

इसके साथ ही साथ ही ATM निकासी की सीमा को भी सीमित करने के लिए फिर से रिजर्व बैंक के नियम लागू हो जाएंगे। ऐसा लोगों को नकदी के इस्तेमाल के प्रति हतोत्साहित करने के लिए किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ICICI बैंक ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि महीने में चार लेन-देन मुफ्त रहेंगे। इसके बाद प्रति हजार पांच रूपये का चार्ज वसूला जाएगा जो महीने में न्यूनतम 150 रूपये तक है।

एक्सिस बैंक ने पहली पांच ट्रांजेक्शन या फिर दस लाख रूपये तक नगदी जमा या निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगाया है। इसके बाद 5 रूपये प्रति हजार के हिसाब से चार्ज लगाया जाएगा।

Previous articlePM hails defence scientists for successful test of missile
Next articleDU के बाद अब जोधपुर यूनिवर्सिटी में ‘राष्ट्रवाद’ के नाम पर हंगामा, ABVP के दबाव में प्रोफेसर सस्पेंड