यूपी सरकार की एंबुलेंस से हटा ‘समाजवादी’ शब्द, चुनाव आयोग के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

0

अखिलेश सरकार के द्वारा शुरू की गई समाजवादी एंबुलेंस सेवा पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार की 108 एंबुलेंस पर लिखे ‘समाजवादी स्वास्थ्य सेवा’ में ‘समाजवादी’ शब्द को ढ़क दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक उसे शिकायत मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

फोटो- दैनिक भास्कर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में आई एक शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था कि वह ‘समाजवादी’ शब्द ढ़कना सुनिश्चित कराए। पाण्डेय ने बताया कि कुल 1488 एंबुलेंस पर अंकित ‘समाजवादी’ शब्द ढ़क दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यूपी में अखिलेश सरकार के जब छह महीने पूरे हुए थे, तब सितंबर 2012 में 108 समाजवादी एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हई थी। इस वक्त उत्तर प्रदेश में ऐसी 1488 एंबुलेंस चल रही हैं जिनपर लिखा समाजवादी शब्द हटा लिया गया है।

 

Previous articleMan jailed for 15 years for sexually assaulting toddler
Next articleकेजरीवाल सरकार ने दिया तोहफा, न्‍यूनतम वेतन में 37 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी