VIDEO: ए.आर. रहमान के बाद उर्वशी का नया फेमिनिस्‍ट वर्जन, महिलाओं को दबाने के खिलाफ उठाइ आवाज

0

कुछ दिनों पहले ए.आर. रहमान वाला उर्वशी का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लेकिन फेमस सॉन्‍ग ‘उर्वशी’ के बारे में एक बार फिर लोग बात कर रहे हैं। इस गाने का नया फेमिनिस्‍ट वर्जन सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं ये वर्जन युवाओं में खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है।

इस गाने को मानव अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था ब्रेकथ्रू इंडिया (Breakthrough India ) ने अपने फेसबुक पेज पर जारी किया है। इस गाने के जरिये महिलाओं के हक की बात हो रही है, इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही ब्रेकथ्रू इंडिया (Breakthrough India ) ने लिखा है कि गाने के रिलीज होने के 22 साल बाद हमने फिर से बनाने का सोचा ताकि महिलाओं की हालत को दिखा सकें।

इस वीडियो के जरिये हम लड़कियों को एक ही संदेश देना चाहते हैं कि तुम सब कमाल हो। ऐसे लोग होंगे जो तुम्हें दबाने की कोशिश करेंगे, लेकिन याद रखना वो सब बकवास है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस रीमिक्स को रेडियो सिटी में काम करने वाली सौम्य अग्रवाल और शोभा एसवी ने गाया है।

Urvashi Feminist Remix

22 years after it was released, we decided to work on it again to reflect the realities of women. There is just one message that we wish to convey with this video… Girl, you're awesome. There will be those who will want to keep you subdued. But remember, that it's all bullshit. #FeministRemix #Urvashi Copyright: Venus Worldwide Entertainment Pvt. Ltd & original composition by A.R.Rahman

Posted by Breakthrough India on Thursday, 23 February 2017

Previous articleCong non-committal on backing Sena; goes in wait and watch mode
Next articleJacqueline watching Karisma”s films to prepare for ”Judwaa 2”