हार्दिक पटेल के बिगड़े बोल, 44 पाटीदार विधायकों को बताया गधा

0

इस समय गधे को लेकर यूपी की राजनीति गरमाई है, पिछले कुछ दिनों से यहां की राजनीति में गधे चर्चा के विषय बने हुए है। लेकिन अब ये गधे का बयान यूपी से लेकर गुजरात तक देखने को मिल रही है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर से विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने राज्य के 44 पाटीदार विधायकों को गधा कह दिया है।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा में चुने हुए 44 पाटीदार विधायकों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें गधा कह दिया। हार्दिक यहीं पर नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने पर उनका साथ नहीं देने वालों के डीएनए में ही खोट है। कल सूरत क्राईम ब्रांच में पेश होने के बाद हार्दिक ने एक सभा को संबोधित किया था जिसमें हार्दिक ने कई विवादास्पद बयान दिए।

हार्दिक ने अपने बयान कहा कि, “मुझसे लोग पुछते है कि इतने बड़े आंदोलन से आपको क्या मिला तो मैं जवाब देता हूं कि हमें 44 पाटीदार गधे विधायक मिले जो 14 पाटीदार युवाओं की मृत्यु के बाद भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।” बता दें कि, गुजरात के पटेल समाज को आरक्षण दिलाने हेतु पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति का गठन करने वाले हार्दिक पटेल किसी न किसी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं।

बता दें कि, चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने गुजरात के गधों वाले एक विज्ञापन का सहारा लेकर अप्रत्यक्ष तौर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया था। अखिलेश ने कहा था कि गुजरात के लोग गधों का प्रचार करवाते हैं। अखिलेश के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने भी अखिलेश पर हमला बोला था।

Previous articleMotion poster: ‘Baahubali 2’ released on the occassion of Mahashivratri
Next articleDelhi Police chargesheets four for gangraping US tourist