फायरिंग में जख्मी अमेरिकी बोला, ‘खुशी है कि मैं एक भारतीय को बचा सका, अब वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं’

0

अमेरिका के कैंजस शहर में बुधवार रात को एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस फायरिंग में उनका एक साथी और 24 साल के एक अमेरिकी इयान ग्रिलट को भी गोली लगी थी और वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं लेकिन राहत की बात ये है कि वो खतरे से बाहर हैं।

फोटो- दैनिक भास्कर

दैनिक भास्कर के ख़बर के मुताबिक, ग्रिलट ने कहा “जो भी हुआ, उसे कतई सही नहीं कहा जा सकता। एक बात की मुझे खुशी है कि मैं एक शख्स को बचा सका, वो जिंदा हैं और अब वो मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं।” वहीं आपको बता दें कि, लोग ग्रिलट की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। ‘कंसास सिटी स्टार सिटी’ अखबार ने ग्रिलट की फेसबुक पोस्ट को भी कोट किया है।

वहीं ग्रिलट की बहन ने लिखा, “वह दो लोगों को बचाने के लिए लड़ता रहा। इस मुश्किल वक्त में हमने उनके लिए प्रेयर की। उन्हें हमारा पूरा सपोर्ट है।”रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रिलट गोली चलाने वाले एडम पुरिन्टन के पीछे वाली टेबल में बैठे थे। ग्रिलट को कंधे से होते हुए सीने में गोली लगी। तब तक पुरिन्टन एक राउंड फायर कर चुका था।

यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास हेल्थ सिस्टम द्वारा जारी वीडियो में ग्रिलट ने कहा, “मुझे लगता है कि थोड़ी चूक भी हुई। जब मैं दोनों भारतीयों को बचाने की कोशिश कर रहा था, तो उस वक्त कुछ भी दिमाग में नहीं था ये सही नहीं हुआ। मैं कतई ये नहीं चाहता कि ऐसा दोबारा हो। जैसे ही मैंने मसदानी को हॉस्पिटल के दरवाजे पर देखा, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट दौड़ गई। मैं ईश्वर का आभारी हूं कि वो अच्छे हैं और जिंदा हैं।”
बता दें कि, अमेरिका में एडम पुरिन्टन नाम के शख्स ने गोली चलाई जिसमें भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला (32) कि मौके पर ही मौत हो गई थी और उनका दोस्त आलोक मसदानी घायल हो गये थे और उसी फायरिंग में ग्रिलट नाम का एक अमेरिकी भी घायल हो गया था। ग्रिलट और मसदानी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था और अब दोनों की हालत स्थिर है। बता दें कि, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंजीनियर की मौत पर दुख जताया था।
Previous articleJammu & Kashmir: Security establishment’s estimate of the number of terrorist goes up
Next articleAfter Ramjas, Khalsa college also cancels street competition due to ABVP pressure