शादी के रंग से लबरेज अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ का नया गीत देखकर आप भी झूमे बिना नहीं रहे सकते है। इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हो हुआ था उसके बाद से कई गीत इस फिल्म के सोशल मीडिया पर आए और मशहूर होते गए।
इस फिल्म में अनुष्का और दिलजीत दोसांझ के बीच ऐसा रोमांस दिखेगा, जिसे देख आप भावूक होए बिना रही रह पाएगें। जबकि इसमेे अनुष्का एक भूतनी के रोल में दिख रही हैं। जिसे अपने प्रेमी की तलाश है।
‘फिल्लौरी’ एक लव स्टोरी है, जिसमें अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं।अनुष्का का भूत एक गोल्डन लहंगे में नजर आ रहा है। यह पंजाब की पारंपरिक ड्रेस है और अर्से बाद पर्दे पर यह नजर आ रही है।
इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्लौरी के प्रमोशन में व्यस्त अनुष्का शर्मा ने अपने और भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली के बारें मेें फैलाई जा रही अफवाहों पर पत्रकारों को मुखातिब करते हुए ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने
शिकायती लहजे में कहा कि टीवी शोज़,न्यूज़पेपर, वेबसाइट,चैनल्स बिना फैक्ट और प्रमाणिकता की जांच किए बिना अफवाहों को खबरों के नाम पर दिखाते है। ऐसी पत्रकारिता शर्मिंदा करने वाली है। आपके पास खबर को सोर्स भी नहीं होता और आप खबर दिखाते हो।