राजनाथ सिंह बोले- BJP को यूपी में मुस्लिम उम्मीदवारों को भी देना चाहिए था टिकट

0

नई दिल्ली। देश के सबसे बडे़(जनसंख्या के लिहाज से) राज्य उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान गुरुवार(23 फरवरी) सुबह से शुरू हो गया है। चौथे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।

इससे पहले बुधवार(22 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को मुसलमान उम्मीदवारों को भी टिकट देना चाहिए था। सिंह ने यह बात अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कही।

गृह मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने बाकी राज्यों में अल्पसंख्यकों को टिकट दिए हैं, यूपी में भी अल्पसंख्यक को टिकट देने की बात चली थी। उन्होंने कहा कि मैं वहां नहीं था, लेकिन यह बात मुझे पता चली है कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड को कोई जीत दर्ज करने लायक अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं मिला। लेकिन मेरा मामना है कि उनको (मुस्लिम) टिकट दी जानी चाहिए थी।

सिंह ने आगे कहा कि हो सकता है कि संसदीय कमेटी को कोई अच्छा उम्मीदवार नहीं मिला हो, लेकिन अगर कोई (मुस्लिम प्रत्याशी) होता तो हमारा नुकसान नहीं करता। हम ध्यान देंगे और प्रयास करेंगे कि अल्पसंख्यक उम्मीदवार तैयार किए जा सकें।

राजनाथ ने कहा कि बीजेपी ने लगातार कहा है कि टिकट बंटवारा योग्यता और उम्मीदवार के जीतने की संभावना के आधार पर हुआ है न कि जाति और धर्म के आधार पर। बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की आबादी 20 प्रतिशत है।

 

Previous articleवीडियो: शादी की मस्ती में डुबा हुआ अनुष्का शर्मा की ‘फिल्लौरी’ का नया गीत हुआ मशहूर
Next articleThe exercise of military power in a self signifying state