दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गुरुवार को हमला कर दिया। जिसमें तीन सैनिक शहीद हो गए हो कई सैनिक घायल हो गए हैं। जानकारी है कि, फायरिंग के दौरान एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई है।
फाइल- फोटोसरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हमला उस समय किया गया जब सेना मत्रीगाम से लौट रहा था तभी रात 2.30 बजे के आसपास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने एक बयान जारी जानकारी दी कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक गश्ती दल पर आतंकियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में तीन सैनिकों और एक आम महिला की मौत हो गई है। घायल जवानों को इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।