PM मोदी पर भगवंत मान ने साधा निशाना, कहा- विकास के मुद्दे से भटक गए साहेब..सीटों के लालच में लटक गए साहेब

0

पिछले दिनों संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण में संस्कृत में श्लोक सुनाकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा था कि चार्वाक कहते थे यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत’ अर्थात जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ।

पीएम ने कहा कि उस जमाने में घी पीने का दौर था इसलिए घी कहा, भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते। क्योंकि वह कुछ और ही पीने में यकीन करते हैं।

अब श्मसान और कब्रिस्तान के मुद्दे पर विपक्ष ताबड़तोड़ हमला पीएम मोदी पर कर रहा है। ऐसे में भगवंत कहां मौका चूकने वाले थे। मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि विकास के मुद्दे से भटक गए साहेब..सीटों के लालच में लटक गए साहेब..बातें अब शमशान की होने लगी है..अपने ही वादे गटक गए साहेब.. देश बदल रहा है.

आपको बता दे कि इससे पहले भी भगवंत मान एक पूरी कविता सुनाकर पीएम मोदी को उनके अच्छे दिनों वाले जुमले  पर घेर चुके है।

Previous articleHyderabad’s auto driver’s son, Mohammed Siraj, bags Rs 2.6 crore contract in 2017 IPL auction
Next articleहैदराबाद ऑटो ड्राइवर के इस लड़के को, IPL 10 में सनराइजर्स ने 2.6 करोड़ में खरीदा, परिवार में है खुशी का माहोल