जम्मू कश्मीर में सरकार ने थमाई प्रतिबंधों की लिस्ट, शादी-ब्याह में मेहमानों की संख्या पर भी पाबंदी

0

जम्मू कश्मीर सरकार ने आज अपने एक बड़े फैसले के तहत प्रतिबंधों की सूची जारी की है जिसमें बताया गया है कि किसी भी सरकारी और प्राइवेट कार्यक्रम में लाउड स्पीकर, पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। शादी, समारोह में बड़ी संख्या में मेहमानों की आमद पर भी सरकार ने पाबंदी लगा दी है।

 

सरकार में उपभोक्ता मंत्री जुल्फिकार अली ने इस फैसले पर मुहर लगाते हुए बताया कि इंविटेशन कार्ड के साथ मिठाई और ड्राई फ्रूट्स देने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इन सभी फरमानों को सरकार एक अप्रैल से लागू करने जा रही है।

 

इसके अलावा शादी कार्यक्रमों में मेहमानों की आमद पर पर भी पाबंदी लगा दी गई है। उपभोक्ता मंत्री जुल्फिकार अली ने बताया कि इस तरह के आयोजनों में मेहमानों की संख्या को सीमित करते हुए बेटी की शादी में 500 और बेटे की शादी में 400 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा सगाई जैसे छोटे कार्यक्रम में 100 लोगों को शामिल किया जा सकेगा।

 

Previous articleDA case convict AIADMK leader Sasikala to serve 13 more months in jail if Rs 10 cr fine is not paid
Next articleJ&K govt releases lists of restrictions on wedding functions of your sons, daughters