जम्मू कश्मीर सरकार ने आज अपने एक बड़े फैसले के तहत प्रतिबंधों की सूची जारी की है जिसमें बताया गया है कि किसी भी सरकारी और प्राइवेट कार्यक्रम में लाउड स्पीकर, पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। शादी, समारोह में बड़ी संख्या में मेहमानों की आमद पर भी सरकार ने पाबंदी लगा दी है।
सरकार में उपभोक्ता मंत्री जुल्फिकार अली ने इस फैसले पर मुहर लगाते हुए बताया कि इंविटेशन कार्ड के साथ मिठाई और ड्राई फ्रूट्स देने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इन सभी फरमानों को सरकार एक अप्रैल से लागू करने जा रही है।
J&K: Restrictions imposed on injudicious use of essential commodities in Social/Govt./Pvt functions: Consumer Aff Min Choudhary Zulfikar Ali pic.twitter.com/orCgfketx8
— ANI (@ANI) February 21, 2017
इसके अलावा शादी कार्यक्रमों में मेहमानों की आमद पर पर भी पाबंदी लगा दी गई है। उपभोक्ता मंत्री जुल्फिकार अली ने बताया कि इस तरह के आयोजनों में मेहमानों की संख्या को सीमित करते हुए बेटी की शादी में 500 और बेटे की शादी में 400 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा सगाई जैसे छोटे कार्यक्रम में 100 लोगों को शामिल किया जा सकेगा।
J&K Govt bans use of loud speakers & fire crackers in any Govt/pvt social functions,sending sweets/dry fruits with invitation cards wef 1Apr pic.twitter.com/d6M2pNudx0
— ANI (@ANI) February 21, 2017