आज मुंबई में बीएमसी समेत 10 महानगरपालिका में चुनाव सुबह से शुरू हो गए हैं। इन चुनाव में मुंबई की आम जनता के साथ वहां की कई बड़ी हस्तियों और बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन भी अपना वोट देने पोलिंग बूथ पहुंचे, लेकिन वहां पहुचने के बाद वो निराश नजर आएं।
फोटो- दैनिक भास्करइंडिया टुडे से बात करते हुए वरुण धवन ने संवाददाता को बताया कि, “पिछले साल उन्होंने राज्यसभा के लिए वोट दिया था। लेकिन दुर्भाग्य से इस बार बीएमसी चुनाव के लिए, मेरा नाम नहीं दिखा। हम चुनाव आयोग से पूछेंगे कि मेरा नाम कहां गया।” लेकिन वरुण धवन शायद यह भूल गए कि राज्यसभा के लिए वो वोट नही कर सकते है क्योंकि, साधारण मतदाता कभी सीधे राज्यसभा सांसदों के लिए मतदान में भाग नहीं लेते।
आपको बता दें कि, वरुण धवन बॉलीवुड में एक होनहार और नई प्रतिभाओं में से एक अभिनेता माने जाते है। उनकी अगली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया अगले महीने रिलीज होने जा रही है। लेकिन शायद लगता है कि उन्होंने स्पष्ट रूप से भारत की चुनाव प्रणाली की समझ की जरूरत है।
वरुण धवन के राज्यसभा वाले मतदान के बयान के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इनका मजाक उडाया तो आइए हम आपको दिखाते है कुछ ऐसे ही ट्विट जिसमे वरुण धवन का मजाक उडाया गया।
when Mahesh ki Alia doesn't kno the Prez name,this is nothing.
— Purple (@Dafruity) February 21, 2017
Varun dhawan said that he voted for rajya sabha elections few years back. And surprisingly he is a very dear friend of Alia bhatt
— Sumeet Singh (@sumeetsingh1813) February 21, 2017
when Mahesh ki Alia doesn't kno the Prez name,this is nothing.
— Purple (@Dafruity) February 21, 2017
वरुण धवन बता रहे हैं कि पिछले साल उन्होंने राज्यसभा के लिए वोट किया था पर इस साल बीएमसी में उनका नाम लिस्ट में नहीं है। pic.twitter.com/YbSXR0T3Am
— MANJUL (@MANJULtoons) February 21, 2017