सीबीआई ने सोमवार को भ्रष्टाचार और हवाला मामले में मांस निर्यातक मोइन कुरैशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनकी मदद के आरोप में जांच एजेंसी ने अपने पूर्व प्रमुख एपी सिंह समेत तीन लोगों पर भी मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने कुरैशी की मदद के आरोप अपने पूर्व निदेशक एपी सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने उनके घर पर भी छापेमारी की है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कोयला घोटाले पर सुनवाई के दौरान आयकर विभाग ने कोर्ट को बताया था कि हवाला कारोबारी मोइन कुरैशी के सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह से रिश्ते थे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कुरैशी और सिंह के अलावा हैदराबाद के कारोबारी प्रदीप कुनेरू और कुरैशी की कंपनी के कर्मचारी आदित्य शर्मा को भी एफआईआर में नामजद किया गया है।
इससे पहले कुनेरू का नाम वाईएसआर कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले भी सामने आया था। वहीं ईडी मोइन कुरैशी के खिलाफ फेमा के तहत जांच कर रही है।
CBI registered a case against meat exporter Moin Qureshi and others on the complaint of Enforcement Directorate. pic.twitter.com/SuRmB570bQ
— ANI (@ANI) February 20, 2017