विहिप, बजरंग दल का दावा,  दलित परिवारों का फिर होगा धर्म परिवर्तन

0
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का दावा है कि वह फिर से 100 दलित परिवारों को इस्लाम से हिंदू में कनवर्ट करवाएगी। इसे देखते हुए   हिसार जिले में भगाना गांव से करीब 100 दलित परिवारों ने नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर जाटों के विरुद्ध धरना दिया।
बताया जा रहा है कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा इन परिवारों को फिर से  धर्म परिवर्तन कराने पर जोर दिया जा रहा था। जिसे लेकर एक पंचायत का भी आयोजन किया गया था।
100 दलित परिवारों को पिछले तीन वर्षों में ऊंची जाति के जाटों द्वारा कथित रूप से अत्याचार किया जा रहा था, इसे देखते हुए ही जाटों के विरुद्ध नारेबाजी की गई और कई मांगों को उठाया था।  विहिप के नेताओं परिवार के साथ बातचीत कर रहे थे । इस मामले पर विहिप नेता प्रद्यूमन कुमार ने बताया कि परिवारों में से कुछ से संपर्क किया गया है और वे हिंदू धर्म के गुना पर लौटने के लिए सहमत हो गए हैं। कुमार ने दावा किया कि परिवारों का कहना है कि वे उन्हें प्रोत्साहन की पेशकश के द्वारा परिवर्तित करने के लिए प्रलोभन देते हैं लेकिन वे अपनी जड़ों की ओर वापस आ जाएंगे|
Previous articleEarthquake tremors felt in Kashmir, Delhi NCR
Next articleLast Week Tonight with John Oliver on India Porn Ban