शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। भाजपा और शिवसेना की तकरार बढ़ती जा रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे उन्होंने यह राष्ट्र बनाया। वे खुद को राष्ट्रपिता समझ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘सीएम ऐसे जता रहे हैं कि उन्होंने यह राज्य बनाया और जो भी अच्छा हुआ है, उसके श्रेय का दावा कर रहे हैं।
फाइल फोटोबता दें कि, 21 फरवरी के ठाणे नगर निगम चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा ‘नोटबंदी के बाद न तो काले धन का पता चला और न ही भ्रष्टाचार खत्म हुआ। सभी चीजें जैसी थी वैसी ही हैं। सिर्फ आम आदमी पर बुरा असर पड़ा है, अमीरों पर नहीं।’ उद्धव ने आगे कहा मैं आम आदमी को कतार में खड़ा देख तकलीफ में रहा। मैं इतने सारे लोगों की मृत्यु देखकर दुखी हुआ।’