राष्ट्रीय राजधानी के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद नौ छात्र बीमार पड़ गए. खाने में कथित तौर पर मरा हुआ चूहा पाया गया। बच्चों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
खाना दे वली इलाके में स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परोसा गया, जिसे खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए. बीमार छात्रों को उपचार के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया।
हादसे की खबर मिलने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया छात्रों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. लाके के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता किरण वालिया भी बच्चों से मिलने पहुंचीं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बच्चों को मिड मील में पूड़ी और आलू की सब्जी मिली थी। खाने के दौरान कुछ बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
मिड डे मील सप्लायर के खिलाफ FIR करा रहे हैं। उसे ब्लैक लिस्ट भी करेंगे। बच्चो के मामले में इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
— Manish Sisodia (@msisodia) February 16, 2017
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में चूहा मिला है। 9 बच्चे अस्पताल ले जाए गए हैं। बच्चों व् डॉक्टर से बात की है। सभी बच्चे ठीक हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) February 16, 2017