चार साल बाद फिर से संजय दत्त ने फेस किया कैमरा, आगरा में शुरू हुई फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग

0

आखिरकार संजय दत्त जेल से रिहा होने के 11 महीने बाद वापस काम पर लौट आए हैं। संजय दत्त ने अपने नये लुक के साथ आने वाली फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग पर पहला दिन विताया। शेखर सुमन भी ‘भूमि’ से बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। इस शूटिंग के दौरान संजय दत्त पूरे चार साल बाद कैमरा फेस कर रहे है।

आगरा में फि‍ल्म ‘भूमि’ की शूटिंग के लिए संजय दत्त ताजनगरी आए हैं। यहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार की कोठी में शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी संजय दत्त की बेटी का रोल निभाएंगी।

फिल्म को प्रियंका चोपड़ा  की ‘मैरी कॉम’ को डायरेक्ट कर चुके हैं उमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं। ‘भूमि’ इसी साल अगस्त में रिलीज होनी है।

फिल्म की कहानी एक बाप-बेटी के इमोशनल ड्रामा पर आधारित है। इस फिल्म से जुड़ते हुए संजय दत्त ने कहा, ‘मुझे ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जो डिफरेंट होने के साथ साथ पावरफुल भी हो। फिल्म ‘भूमि’ भी ऐसी ही पिता-बेटी के बीच की एक इमोशनल कहानी है।’

Previous articleTake suo motu action for release of undertrials, Centre urges HCs
Next articleकांग्रेस नेता को पहले गोली मारी, फिर कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से कर दी हत्या