नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए बुधवार(15 फरवरी) को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 9 बजे तक करीब 11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
HTदूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले की 67 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
इस चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड लोगों को मताधिकार प्राप्त है, इनमें से 1.04 करोड महिलाएं हैं। मतदान के लिये 14 हजार 771 केन्द्र तथा 23 हजार 693 मतदान स्थल बनाये गए हैं।
#UttarPradesh: Urdu poet Wasim Barelvi casts his vote at polling booth no. 24 in Bareilly with his wife pic.twitter.com/8oPU1mAIf6
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है उसमें सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां (रामपुर) और पहली बार चुनाव लड़ रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम (स्वार), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर) और भाजपा विधान दल (शाहजहांपुर नगर) के नेता सुरेश खन्ना तथा अमरोहा से मंत्री महबूब अली शामिल हैं।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं, जबकि दूसरे नम्बर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं। चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिये पर्याप्त बल तैनात किया गया है। बता दें कि पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को 73 सीटों पर हुआ था।