पाकिस्तान में न्यूज़ चैनल के कैमरा मैन की गोली मारकर हत्या

0

पाकिस्तान के सबसे बड़े पोत शहर में रविवार को एक समाचार चैनल के एक सहायक कैमरा मैन की गोलीमार कर हत्या कर दी। इससे पहले एक चैनल की डीएसएनजी वैन पर बाइक सवार बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

समां चैनल की डीएसएनजी वैन कराची के उत्तर नाजिमाबाद इलाके में गई थी। उस दौरान बाइक सवार बंदूकधारियों ने इसे निशाना बनाया और इसपर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा कि केडीए गोल चक्कर के पास वैन पर हमला हुआ और सहायक कैमरामैन तैमूर को सिर में गोली लगी।

अतिरिक्त पुलिस सर्जन रोहिना हसन ने मीडिया को बताया कि उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। चैनल के प्रवक्ता ने बताया कि वैन इलाके में पुलिस की एक वैन पर हुए हमले को कवर करने के लिए गई थी।

Previous articleDainik Jagran violates EC guidelines to publish ‘exit poll’ in BJP’s favour
Next articleजल्द ही राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के दरवाजें भी खुलेगें मैट्रों ट्रेन के दरवाजों कि तरह