डीजल टैंक में आग लगने से दुबई में तीन भारतीयों की मौत पर सुषमा स्वराज ने अफसरों को दिए निर्देश

0

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह डीजल टैंक में आग लगने से तीन भारतीयों की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस की जांच पर नजर रखें।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘दुबई में महावाणिज्य दूतावास ने मुझे तीन भारतीय नागरिकों किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेंद्र सिंह की दुखद मौत के बारे में जानकारी दी। ये सभी शारजाह में डीजल टैंक का कारोबार करने वाली अल-अमीर कंपनी के कर्मचारी थे। ऐसा लगता है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है।’’

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संदेवना है. हमारा दूतावास सभी मदद और सहायता देगा.’’ सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने वहां अपने मिशन से पुलिस की जांच पर नजर रखने को कहा है।’’ खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शारजाह पुलिस ने इन मौतों के पीछे किसी आपराधिक कृत्य को खारिज करने के लिए जांच शुरू की है। ये घटना अल शजा इलाके की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleWe threw out trash, Modi took it into BJP: Rahul on tainted leaders
Next articleAAP के पूर्व नेता ने कहा, केंद्र सरकार दिल्ली में कभी भी राष्ट्रपति शासन लगा सकती है, जानिए क्यों ?