राष्ट्रगान का सम्मान न करने पर दो कश्मीरी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

कश्मीर में राष्ट्रगान का सम्मान न करने पर पुलिस ने यहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रहने वाले जावेद अहमद तीली और उत्तरी कश्मीर के हंदवारा के रहने वाले मुदासिर अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि, ‘नारवाल पुलिस चौकी में दोनों युवकों के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 की धारा 2/3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’

जानकारी के अनुसार, जम्मू के नरवाल इलाके में सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने पर दोनों युवकों ने खड़ा होने से मना कर दिया था। दोनों को यहां अदालत से जमानत दे दी गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल देशभर के सिनेमा घरों को निर्देश दिया था कि वो फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाएं। न्यायालय ने कहा कि इस दौरान मौजूद में दिव्यांगों को छोड़कर सभी लोगों को राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा होना अनिवार्य हैं।

 

Previous articleBangladesh all out for 388, R Ashwin fastest to complete 250 Test wickets
Next articleहैदराबाद टेस्ट: बांग्लादेश 388 पर सिमटी, टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन