सोशल मीडिया पर सबसे पहले तेज बहादुर का वीडियो आया था उसके बाद बीएसएफ के अन्य जवानों ने भी सीधे-सीधे पीएम मोदी से वीडियो के माध्यम से सवाल करने शुरू कर दिए थे। तेज बहादुर का वीडियो सामने आने के बाद निश्चित तौर पर उनके साथ क्या हुआ ये पता नहीं चल सका।
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से पुछा है कि तेज बहादुर कहां है।
मोदी जी, तेज़ बहादुर कहाँ है? https://t.co/aEzwycuW4L
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 10, 2017
आपको बता दे कि बीएसएफ जवान की पत्नी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि उनके पति लापता हैं और पिछले तीन दिन से परिवार के सदस्य उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। जबकि इस बारें में न्यायालय में बीएसएफ की तरफ से रखे गए पक्ष में कहा गया है कि वह प्रमाण के साथ इस बात को कहते है कि उनकी पत्नी प्रतिदिन ही तेजबहादूर से फोन पर बात करती है।
आज ‘लापता’ जवान तेजबहादूर को खोजने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गया था और तेजबहादुर की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि पत्नी को उसके साथ दो दिन रहने की इजाजत भी दी जाए।
इसके अलावा गृह मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि जवान नज़रबंद नहीं है बल्कि उसे अन्य बटालियन में स्थानांतरित किया गया था।
BSF jawan Tej Bahadur case- Ministry of Home Affairs tells Delhi HC the BSF jawan is not under arrest but shifted to other battalion
— ANI (@ANI) February 10, 2017
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पूर्व में जवानों के लगातार वीडियो आने के बाद सेना प्रमुख को इस मामले दखल देनी पड़ी और एक विशेष नम्बर जारी कर शिकायते भेजने का प्रवधान किया गया और सोशल मीडिया पर इस प्रकार से अपनी बात को रखने के लिए प्रतिबंध लगाया गया।
लेकिन उसके बाद भी कई वीडियो सामने आए। वीडियो संदेश देते सैनिक तो मशहूर हुए लेकिन उनका बाद में क्या हुआ इस बारें में कोई खास जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाई।
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री सीधे तौर पर वीडियो विवाद पर प्रधानमंत्री से सवाल कर पुछ रहा है कि जवान का क्या हुआ। आपको बता दे कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने 9 जनवरी को फेसबुक पर अपने कुछ वीडियो पोस्ट किए थे। वीडियो में जवानों को कथित तौर पर दिए जाने वाले खाने को दिखाया था। यादव ने दाल में केवल हल्दी और नमक होने का दावा किया था, उसने साथ ही कहा था कि उन्हें जली हुई रोटी दी जाती है।