सिसोदिया की CBI जांच पर फिर भड़के केजरीवाल, बोले- PM मोदी की भी हो जांच

1

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू AK’ में कथित गड़बड़ियों के आरोप में सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार(10 फरवरी) को एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

केजरीवाल ने पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि जैसे पीएमओ ने डिजिटल कैंपेन का ठेका दिया था, ठीक वैसे ही मनीष सिसोदिया ने भी ‘टॉक टू AK’ का टेंडर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मनीष के खिलाफ सीबीआई जांच हो रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी के खिलाफ जांच शुरू की थी। सिसोदिया के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू AK’ में कथित गड़बड़ियों के आरोप में, जबकि सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या को मोहल्ला क्लिनिक प्रोजेक्ट में एडवाइजर बनाने के मामले में प्रारंभिक जांच शुरू की गई है।

इससे पहले भी इस मामले में केजरीवाल ने बेहद तीखे शब्दोंं में मोदी पर ‘सीबीआई का गेम’ शुरू करने का आरोप मढ़ चुके हैं। उन्होंने 18 जनवरी को अपने ट्वीट में कहा था कि ‘वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ ख़ुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाज़ोरी’ इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ”मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूं।

गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो CBI का गेम शुरू कर दिया?” केजरीवाल ने तीसरे ट्वीट में आरोप लगाया कि मोदी ‘हाथ धोकर उनके और उनकी पार्टी के पीछे’ पड़ गए हैं। उन्होंने लिखा था, ”ऐसा लगता है मोदी जी बिलकुल पगला गए हैं। देश के PM को बस एक यही काम रह गया है। हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं।”

 

 

Previous articleKejriwal, Sisodia step up attack on Modi with RTI on Centre’s social media ad policy
Next articleSasikala sacks AIADMK Presidium Chairman Madusudanan, replaces with Sengottaiyan