नोटबंदी का ऐलान के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक अब 200 रुपये के नोट जारी करने की तैयारी में है। इस साल जून के बाद इन नोटों को जारी कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि पिछले महीने हुई एक मीटिंग में ही आरबीआई ने 200 के नोटों को लागू करने का फैसला लिया था। ‘लाइव मिंट’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एक बार सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी मिलने के बाद 200 रुपये के नोटों की छपाई जून के बाद शुरू हो सकती है।
यदि 200 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं तो हाल के दिनों में 2,000 रुपये के नोटों के बाद जारी की जाने वाली यह दूसरी नई करंसी होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 200 रुपए के नोट में नए सिक्योरिटी फीचर्स होंगे ताकी इसकी नकल करना नामुमकिन होगा।
बता दें की 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया गया था। जिसके बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे।