मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम(MCD) चुनाव के लिए शनिवार(1 मार्च) शाम गौतम विहार चौक पर एक जनसभा को संबोधित कर आम आदमी पार्टी(आप) के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। लेकिन केजरीवाल के लिए उस समय बड़ी ही अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब के उनके रैली के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू हो गए।
यह उस वक्त हुआ जब उनके संबोधन के दौरान कुछ लोगों ने मोदी-मोदी चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। केजरीवाल ने भी मंच से जोर-जोर से बोलते हुए कहा कि अगर मोदी-मोदी के नारे लगाने से आपका बिजली बिल कम आता है तो ये लो मैं भी मोदी-मोदी के नारे लगा देता हूं। इसके बाद भी सभा में मोदी-मोदी के नारे लगते रहे।
(मोदी-मोदी का नारा लगाते कुछ लोग)
#WATCH: Crowd chants 'Modi-Modi' at Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's rally in Delhi's Gautam Vihar Chowk area. pic.twitter.com/2ETHKDVLKS
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि क्या मोदी ने तुम्हारी बिजली का बिल कम कर दिया। अगर मोदी के नारों से पेट भर जाता तो मैं भी मोदी-मोदी के नारे लगाने को तैयार हूं। जिसके बाद केजरीवाल ने गुस्से में तीन बार मोदी-मोदी-मोदी के नारे लगाए।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी-मोदी के नारे लगाने से भूख नहीं मिटेगी। उन्होंने कहा कि मोदी के नारे लगाने वाले कुछ लोग पागल हो गए हैं। हालांकि, उस वक्त ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के भी नारे लगाए। खास बात यह रही कि इससे जनसभा में तनाव नहीं, बल्कि माहौल खुशनुमा हो गया।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार ने दो वर्षो में जितना काम किया है, उतना 20 वर्षो में किसी ने नहीं किया। आज बिजली का बिल सबसे कम दिल्ली में आता है। ‘आप’ संयोजक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे चुनाव जीतते हैं तो हाउस टैक्स माफ हो जाएगा।
(देखें केजरीवाल ने क्या जवाब दिया)
#WATCH: Delhi CM Arvind Kejriwal's reply to the crowd chanting 'Modi Modi' at his rally in Delhi pic.twitter.com/SRpiq0ZJxq
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017