विश्वकप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह आज कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, मुंबई में मीडिया से करेंगे मुलाकात

0

भारत के 2011 विश्व कप में नायक रहे युवराज सिंह ने सोमवार (10 जून) को बात करने के लिए साउथ मुंबई होटल में मीडिया को बुलाया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के क्रिकेटरों में से एक युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और वह आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी20 लीग में फ्रीलांस कैरियर बनाना चाहते हैं।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने हाल में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि युवराज अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘वह बीसीसीआई से बात करना चाहेगा और जीटी20 (कनाडा) और आयरलैंड व हालैंड में यूरो टी20 स्लैम में खेलने के बारे में चीजें स्पष्ट बरना चाहेगा, क्योंकि उन्हें इसमें खेलने की पेशकश मिल रही हैं।’’

इरफान पठान ने हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम दिया था, लेकिन वह अब भी सक्रिय प्रथम श्रेणी खिलाड़ी हैं और उन्होंने बीसीसीआई से स्वीकृति नहीं ली। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया था, ‘इरफान को ड्राफ्ट से नाम वापस लेने को कहा गया। जहां तक युवराज का सवाल है तो हमें नियम देखने होंगे। अगर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले भी लेते हैं तो भी बीसीसीआई के अंतर्गत पंजीकृत सक्रिय टी20 खिलाड़ी हो सकते हैं।’

बता दें कि 2011 के विश्व कप में युवराज सिंह का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर दूसरी बार विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था। युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप के हीरो थे और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में 90.5 के जबरदस्त औसत से 362 रन बनाए थे। उन्होंने 15 विकेट भी झटके थे।

 

Previous articleVIDEO: मैच के साथ भारतीय सहित ऑस्ट्रेलियाई फैंस का दिल भी जीत ले गए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
Next articleमशहूर अभिनेता, लेखक, डायरेक्टर और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन