गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा पूरा नहीं कर पाई योगी सरकार, 15 जून का दिया था समय

0

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया था कि 15 जून 2017 तक हर किसी भी हालत में राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। आज 15 जून है, लेकिन अभी भी सरकार की ही रिपोर्ट पर नजर डाले तो योगी सरकार अपने वादे को पूरा करने में फेल हो गई है।

फोटो: The Indian Express

योगी सरकार का भी मानना है कि सरकार इस मसले पर लक्ष्य हासिल करने से चूक गई है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, गड्ढा मुक्ति अभियान के तहत कुल 85,160 किलोमीटर सड़कों की तुलना में 13 जून तक 80 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।

@UPGovt के मुताबिक, विभागों द्वारा निर्धारित की गई कुल 1,21,034 किलोमीटर गड्ढा युक्त सड़कों में से अब तक 73,631.79 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है। जिसमें लोक निर्माण विभाग ने 85,160 किमी की तुलना में 67,858 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 95.41 प्रतिशत सड़के गड्ढा मुक्त हुई हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 1703 के तुलना में 1625 किमी, निकाय व नगर निगम ने 6455 किमी के तुलना में 1116 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्‍त किया है।

इसके अलावा NHAI ने 60 किमी के तुलना में 49 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्‍त कर दिया है। जबकि पंचायतीराज ने 3890 की जगह 295 किमी, मंडी परिषद ने 10193 के तुलना में 2090 किमी, वहीं गन्ना विभाग ने 3716 के तुलना में 465 किमी काम हुआ है।

सरकार के ही ये आंकड़े 13 जून तक के हैं, लेकिन 15 जून तक जितना काम होना चाहिए था, उतना काम नहीं हो पाया है। 24 जून को योगी सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और 100 दिनों के कामकाज का रिपोर्टकार्ड भी तैयार होने लगा है। इन सभी मामलों को लेकर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ उस दिन लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

 

Previous articleLondon fire: Firefighters struggle to douse blaze, death toll expected to rise
Next articleNeeru Chadha becomes 1st Indian woman as member of ITLOS