महिला कर्मचारी की आपत्तिजनक तस्वीरें खीचने के आरोप में कंपनी के निदेशक गिरफ्तार

0

अपने बॉस के कहने पर अपनी पूर्व सहयोगी का कथित तौर पर फोटो लेने और वीडियो बनाने के आरोप में एक कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रतीकात्मक चित्र

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हायमा कंसल्टेंसी के एमडी ए शिवैया और 30 वर्षीय टेलीकॉलर के रूप में की गई। साइबराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति के मुताबिक फार्मा कंपनी में अधिकारी शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि पहले जब वह कंसल्टेंसी में काम करती थी तब वह आरोपी महिला के साथ एक होस्टल में एक ही कमरे में रहती थी।


आरोपी महिला ने शिवैया के कहने पर अपने मोबाइल से कपड़े बदलते हुए उसका वीडियो बनाया और फोटो लिया। दोनों आरोपियों को महिला का शीलभंग करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Previous articleकॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को लिखा झकझोर देने वाला पत्र, कहा- खुदा की तरह व्यवहार न करें
Next articleNote ban: ED arrests Sekhar Reddy, 2 others in PMLA case