गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो और शाम पांच बजे तक चला। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ। अब कुल 977 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो गया है। इन सभी के भाग्य का फैसला 18 दिसंबर को होगा।
इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात चुनाव के पहले चरण में 100 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं। कांग्रेस ने कई जगहों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत की है। कांग्रेस ने पोरबंदर में कुछ जगहों पर ईवीएम के वाई-फाई से कनेक्ट होने की भी शिकायत की है।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने NDTV से कहा कि गुजरात में 24000 से अधिक मतदान केंद्र है, जिनमें से 7 या 8 बूथों पर इस प्रकार की समस्या आई। उन्होंने कहा कि हमारे पास रिजर्व में कई मशीनें हैं और संबंधित अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सूरत के वरच्छा में चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोटी ने बताया कि हमने दो EVM और एक VVPAT बदलीं हैं। इसे कोई तकनीकी खराबी नहीं कह सकते, ये इलेक्ट्रॉनिक सामान है, इसमें कुछ दिक्कत हो सकती है। अब सब ठीक है और वोटिंग शुरू हो चुकी है।
मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद एक बार फिर ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के मतदान कराने की मांग जोर पकड़ता जा रहा है। ईवीएम की विश्वसनीयता के उठ रहे सवाल पर ‘जनता का रिपोर्टर’ के प्रधान संपादक रिफत जावेद ने अपने विचार रखे हैं।
नीचे क्लिक कर देखिए लाइव:-
Rifat Jawaid Live on Gujarat polls and reports of EVM malfunctioning
Posted by Janta Ka Reporter on Saturday, December 9, 2017