रामदेव के खिलाफ वारंट जारी, दिया था ‘भारत माता की जय’ न बोलने पर सिर काट देने वाला विवादित बयान

0

रोहतक कोर्ट ने रामदेव के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में जमानती वारंट जारी किया गया है। रामदेव पर गत वर्ष रोहतक में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में विवादित बयान देने का आरोप है। उन्होंने भारत माता की जय बोलने को लेकर मंच से बयान दिया था कि यदि कानून आड़े न आता तो वह भारत माता की जय नहीं बोलने वाले लाखों लोगों का सिर कलम कर देते। उनके खिलाफ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने अदालत में याचिका दायर की थी।

रोहतक की नई अनाज मंडी में 3 अप्रैल 2016 को सद्भावना सम्मेलन हुआ था, जिसमें शिरकत करते हुए रामदेव ने विवादित टिप्पणी की थी। कोर्ट ने पहले रामदेव को समन जारी किया था, लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुए। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें:-

1
2
Previous articleकपिल मिश्रा के अनशन के जवाब में आज से AAP विधायक संजीव झा करेंगे भूख हड़ताल
Next articleTMC leader killed in Baharampur