बर्थडे पर पति विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज यानी मंगलवार(1 मई) को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके करीबी और फैन्स अभिनेत्री को बधाईयां देने में लगे हुए हैं। वहीं विराट कोहली ने अपनी प्यारी वाइफ अनुष्का के बर्थडे पर शानदार ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

file photo

मंगलवार सुबह विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा कि, ‘हैपी बर्थडे माय लव। सबसे पॉजिटिव और ईमानदार इंसान, जिसे मैं जानता हूं। आई लव यू अनुष्का।’ इस मेसेज के साथ उन्होंने अनुष्का के साथ एक फोटो भी शेयर की, इस तस्वीर में विराट अनुष्का को केक खि‍लाते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, विराट ने यह तस्वीर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। अनुष्का-विराट की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। एक घंटे के भीतर इसे 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बर्थडे को खास बनाने के लिए ये दोनों सितारे आज बैंगलोर में हैं। इस तस्वीर पर इन दोनों सितारों के फैंस लगातार अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

Happy B’day my love. The most positive and honest person I know. Love you ♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

बता दें कि, भारत के सबसे चर्चित प्रेमी जोड़े फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शादी को लेकर जारी अटकलों को खत्म करते हुए पिछले साल 11 दिसंबर को लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया था। दोनों ने इटली के टस्कने में अपने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे।

भारत लोटने के बाद दोनों ने 2 रिसेप्शन्स का आयोजन किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। पहला रिसेप्शन्स उन्होंने दिल्ली में रखा था, जिसमें पीएम मोदी भा शामिल हुआ थे। वहीं, दूसरा रिसेप्शन्स उन्होंने मुंबई में रखा था, जहां फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी।

Previous articleRahul Gandhi attacks Indian media, renews demands for Piyush Goyal’s resignation
Next articlePM Modi tweets on kickstarting Karnataka campaign, Siddaramaiah asks ‘Would G Janardhan Reddy be joining your rallies?’